Rajya Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), बीजेपी के चुन्नी लाल गरासिया और मदन राठौड़ राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित घोषित किए गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और बीजू जनता दल के देबाशीष सामंतराय और सुभाशीष खुंटिया ओडिशा से निर्विरोध राज्यसभा पहुंचे हैं.
बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की 10 सीटें हैं. इस निर्वाचन के साथ कांग्रेस के छह और बीजेपी के चार सांसद हो जायेंगे. गुजरात से नड्डा के अलावा, हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया, भाजपा नेता जसवंत सिंह परमार और मयंक नायक राज्यसभा पहुंचेंगे.
वहीं नवीन पटनायक की अगुवाई वाले बीजद ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का समर्थन करने का एलान किया था. 2019 में भी पटनायक ने वैष्णव का समर्थन किया था जब वह पहली बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.
'BJP लोकसभा में 370 सीटें चोरी करेगी'...चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर कोर्ट के नतीजों के बाद बोले Kejriwal