बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) को राज्यसभा का टिकट नहीं मिला है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) के लिए सोमवार देर रात उत्तर प्रदेश से दो नए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. बीजेपी ने मुख्तार अब्बास नकवी के अलावा यूपी से दूसरे मुस्लिम राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम (Zafar Islam) को भी जगह नहीं दी है. बीजेपी ने मिथिलेश कुमार (Mithilesh Kumar) और के. लक्ष्मण (K. Lakshman) को अपना प्रत्याशी बनाया है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
छोड़ना पड़ सकता है मंत्री पद
10 जून को 15 राज्यों की 57 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव में BJP ने कई दिग्गज नेताओं का टिकट काटा है. इसमें केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का नाम भी शामिल है. नकवी का कार्यकाल जुलाई में खत्म हो रहा है. ऐसे में उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है. हालांकि वो 6 महीने तक मंत्री पद पर बने रह सकते हैं.
BJP को मिल सकती हैं 8 सीट
उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीट के लिए चुनाव हो रहा है. जिसमें से बीजेपी के खाते में कुल 8 सीट जा सकती है. इन सभी सीटों पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मई है. एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 10 जून को होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी.
Aryan Khan case: समीर वानखेड़े पर गिरी गाज, NCB से हुई विदाई