Rajya Sabha Election: चुनाव आयोग (Election Commission) ने बिहार (Bihar) की 6 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्यसभा की सभी 6 सीटों पर चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी. वहीं, चुनाव के नतीजों का ऐलान भी उसी दिन कर दिया जाएगा.
शक होने पर की IT इंजीनियर गर्लफ्रेंड की हत्या, लखनऊ से पुणे तक बिछाया जाल
याद रहे कि 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी, नाम वापसी का समय 20 फरवरी है. चुनाव 27 फरवरी को होंगे.
बता दें कि मनोज कुमार झा और अहमद अशफाक करीम आरजेडी कोटे से सांसद हैं. वहीं, जेडीयू से बशिष्ठ नारायण सिंह और अनिल प्रसाद हेगड़े, बीजेपी से सुशील कुमार मोदी और कांग्रेस कोटे से अखिलेश प्रसाद सिंह का कार्यकाल पूरा हो रहा है.