Rajya Sabha Election: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने सोमवार को RLD और सपा के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर नामांकन (Nomination) कर दिया है. सोमवार को अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के साथ पहुंचकर उन्होंने नामांकन की प्रक्रिया पूरी की. इस दौरान उनके साथ RLD के कई नेता और समर्थक भी मौजूद रहे.
जयंत चौधरी ने राज्यसभा भेजे जाने को अपना सम्मान बताते हुए अखिलेश यादव और गठबंधन के दूसरे दलों का आभार जताया. नामांकन दाखिल करने के बाद जयंत बोले कि सपा के साथ हमारा गठबंधन कायम है और कायम रहेगा. एकजुटता के साथ हम आगे बढ़ेंगे. साथ ही कहा कि यूपी के प्रतिनिधि के तौर पर यहां के मुद्दों को संसद में मजबूती से उठाऊंगा.
यूपी के लिए राज्यसभा की कुल 11 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसमें भाजपा को सात और सपा को तीन सीटें मिलना तय है, जबकि 11 वीं सीट के लिए दोनों दलों के बीच संघर्ष होगा. सपा की तरफ से कपिल सिब्बल और जावेद अली पहले ही नामांकन कर चुके हैं.