Rajya Sabha Election Result: देश के चार राज्यों में 16 राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव में दो राज्यों के नतीजों का ऐलान हो चुका है. राजस्थान में तीन और कार्नाटक में एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी को राजस्थान में एक और कार्नाटक में तीन सीटों पर कामयाबी मिली है.
ये भी पढ़ें: कोलकाता और रांची में जमकर पत्थरबाजी, प्रशासन ने किया लाठीचार्ज और आंसू गैस
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में कांग्रेस नेता रणदीप सुरेजवाला (Randeep Surjewala), मुकुल वासनिक और प्रमोद तीवारी कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं. जबकि बीजेपी के घनश्याम तिवाड़ी ने 43 वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. सुभाष चंद्रा के खाते में 30 वोट आए. राज्यसभा चुनाव में तीन सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस कैम्प में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के 5 स्टार होटल में लड़की से रेप, टिंडर ऐप पर हुई थी जान पहचान
कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी (BJP) के लिए अच्छी खबर है. यहां (BJP) के तीन उम्मीदवार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman), लहर सिंह सिरोया (Lahar Singh Siroya) और अभिनेता जग्गेश (Actor Jaggesh) चुनाव जीत कर उच्च सदन पहुचे हैं. जबकि कांग्रेस, कार्नाटक से जयराम रमेश (Jairam Ramesh) को राज्यसभा (Rajya Sabha) भेजने में कामयाब हो गई है. उधर, महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए चुनाव के नतीजों का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है.