कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ नेता और वकील कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने बुधवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए नामांकन दाखिल किया. हालांकि कपिल सिब्बल को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने समर्थन दिया है. जब कपिल सिब्बल अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो उनके साथ सपा चीफ अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान सिब्बल बोले कि उन्होंने 16 मई को ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और अब वो कांग्रेस के नेता नहीं है. सिब्बल ने ये भी कहा कि वो मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का मोर्चा तैयार कर रहे हैं.
ये भी देखें । Edible Oil: आम आदमी को राहत, खाने का तेल होगा सस्ता! सोयाबीन-सूरजमुखी तेल पर कस्टम ड्यूटी और सेस खत्म
कपिल सिब्बल के अलावा समाजवादी पार्टी ने अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव और सपा नेता जावेद अली खान को भी राज्यसभा भेजने पर मुहर लगाई है. इससे पहले अटकलें थीं कि कपिल सिब्बल झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से राज्यसभा में एंट्री कर सकते हैं लेकिन अब सपा ने सभी कयासों पर विराम लगा दिया. माना जा रहा है कि कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजकर सपा आजम खान की नाराजगी को दूर कर सकती है. मालूम हो कि कोर्ट में सिब्बल ने ही आजम खान का केस लड़ा था. खुद आजम खान ने भी कहा था कि कपिल सिब्बल ने वो हक अदा किया है जो लहू के रिश्ते भी नहीं करते.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
बात अगर बीजेपी की करें तो राज्यसभा उम्मीदवार तय करने के लिए राज्यों ने केंद्रीय नेतृत्व से आग्रह किया है कि पार्टी स्थानीय नेताओं को प्राथमिकता दे. माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान जल्द ही राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाएगा और कई नए चेहरों को जगह दी जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी 11 राज्यों में अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है और वो 22 सीट अपनी झोली में डाल सकती है.