Rajya Sabha Elections 2022: देश में हम अक्सर ही राज्यसभा चुनाव ( Rajya Sabha Elections in India ) की आहट सुनते हैं. विधानसभा चुनाव या लोकसभा चुनाव को लेकर जहां आम आदमी की समझ काफी अच्छी है, वहीं, राज्यसभा चुनाव के गुणा भाग उसे अक्सर उलझा देते हैं. आइए जानते हैं कि देश में राज्यसभा चुनाव होता कैसे है ( Rajya Sabha elections process in India? ) और एक राज्यसभा सांसद बनने के लिए किस प्रक्रिया से गुजरना होता है?
राज्यसभा सांसद बनने के लिए किसी भी शख्स के लिए जरूरी है कि वह भारतीय नागरिक होने के साथ 30 वर्ष की आयु भी पार कर चुका हो. संविधान के अनुच्छेद 102 में शर्त दी गई है कि ऐसा शख्स जो दीवालिया घोषित हो चुका हो, वह भी राज्यसभा का चुनाव नहीं लड़ सकता है.
राज्यसभा चुनाव सीधे जनता के द्वारा न होकर जनता के प्रतिनिधियों द्वारा होता है. इस चुनाव में वोटिंग राज्य की विधानसभा में चुने हुए विधायक करते हैं.
राज्यसभा चुनाव में वोटिंग एक फॉर्मूले के आधार पर होती है. जिस राज्य में जितनी भी सीटें खाली हैं, उसमें 1 की संख्या को जोड़ लिया जाता है. इसके बाद इस संख्या को विधानसभा की कुल सीटों की संख्या से भाग कर दिया जाता है. भाग देने के बाद जो संख्या आती है, उसमें फिर 1 को जोड़ा जाता है.
मान लीजिए कि मध्य प्रदेश की 13 राज्य सभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. इसमें 1 की संख्या जोड़ी गई, तो आंकड़ा 14 का हो जाता है. मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल सीटें 230 हैं. अब 14 को 230 से भाग देने पर संख्या आती है 16. इसमें 1 को और जोड़ने की जरूरत होगी. ऐसा करने पर संख्या 17 हो जाएगी. ऐसी स्थिति में एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 17 वोटों की जरूरत होगी.
भारत में कैसे चुने जाते हैं राष्ट्रपति? आसान शब्दों में समझें उलझी हुई प्रक्रिया
राज्यसभा सांसद को हर महीने 1 लाख रुपये का वेतन मिलता है. इसके अलावा आवास से ड्यूटी करने पर हर दिन 2 हजार रुपये का भत्ता भी मिलता है. काम के सिलसिले में यात्रा के लिए ट्रेन या हवाई सफर का खर्च भी मिलता है. ट्रेन के लिए यात्रा का फ्री पास भी उसे मिलता है.
सांसद अपनी पत्नी या किसी दूसरे सदस्य के साथ फर्स्ट एसी की यात्रा मुफ्त कर सकते हैं. साथ ही, इन्हें देश की राजधानी दिल्ली में आवास, बिजली, पानी, टेलीफोन, मेडिकल फैसिलिटी मिलती है. रिटायरमेंट के बाद इन्हें पेंशन मिलती है.