Rajya Sabha: दिल्ली सेवा विधेयक पर राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद सभापति की कुर्सी पर चेहरा बदल गया. दरअसल अब तक राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखंड उसपर विराजमान थे वो अचानक चले गए और हरिवंश यानी उपसभापति इस कुर्सी पर आसीन हो गए. मतदान से पहले इस बदलाव की चर्चा हर तरफ हो रही है. इसके अलावा आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी, जेडीएस नेता और पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा और निर्दलीय सांसद कपिल सिब्बल का मतदान में हिस्सा नहीं लेना, कई इशारे कर रहा है. इसके अलावा टीडीपी, वाईएसआरसीपी और बीजेडी का बिल को समर्थन देना भी आगामी लोकसभा चुनाव में कौन दल किसके साथ हो सकते हैं ये बता रहा है.
आपको बता दें कि जेडीयू के व्हीप जारी करने के बावजूद हरिवंश पर पार्टी कार्रवाई नहीं कर सकती क्योंकि उपसभापति के तौर पर उन्होने संसद में रहने के बावजूद मतदान में हिस्सा नहीं लिया.
जदयू सूत्रों का कहना है कि इससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद नाराज हैं पार्टी ने पहली बार उन्हें व्हिप जारी कर विधेयक के विरोध में वोट देने का निर्देश दिया था इसके बावजूद विधेयक का साथ देने के लिए उन्होंने आसन पर आसीन होने का बहाना बनाया
Delhi Service Bill: राज्यसभा में पास हुआ दिल्ली सर्विस बिल, समर्थन में मिले 131 वोट