Rajya Sabha Election: पंजाब चुनाव में जबरदस्त जीत के साथ अब आम आदमी पार्टी (AAP) को राज्यसभा में काफी फायदा होने वाला है. राज्यसभा में AAP के सांसदों की संख्या फिलहाल तीन है. यह संख्या दिल्ली (Delhi Government) में सरकार होने की वजह से है. पंजाब (Punjab) में सरकार बनने की स्थिति में AAP की 6 और सीटें बढ़ने जा रही हैं. मतलब यह कि 9 सीट होने से आम आदमी पार्टी का दबदबा राज्यसभा में भी बढ़ जाएगा.
दिलचस्प बात यह है कि आने वाले समय में राज्यसभा में आम आदमी पार्टी 5वें नंबर की पार्टी हो जाएगी और 9 सीटों के साथ कई पुरानी क्षेत्रीय पार्टियों को पछाड़ देगी. फिलहाल राज्यसभा में CPM के 6 सांसद हैं, TRS के 6, समाजवादी पार्टी के 5, RJD के 5, AIADMK के 5 और JDU-NCP के 4-4 सांसद हैं. वहीं सिखों की सबसे पुरानी पार्टी शिरोमणि अकाली दल का एक भी सदस्य राज्यसभा में नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: CWC की बैठक में सोनिया गांधी ने राहुल-प्रियंका संग पद छोड़ने की रखी पेशकश, सभी ने ठुकराया
राज्यसभा में टॉप चार की बात करें तो BJP, कांग्रेस, TMC और DMK का नंबर आता है. राज्यसभा में बीजेपी के 97 सांसद हैं, कांग्रेस के 34, ममता बनर्जी की टीएमसी के 13 और DMK के 10 सांसद हैं.
पंजाब से आने वाले राज्यसभा के 5 सांसदों का कार्यकाल 9 अप्रैल और 2 सांसदों का कार्यकाल 4 जुलाई को खत्म हो रहा है. इनमें तीन सांसद अकाली दल, तीन कांग्रेस और एक BJP के सांसद हैं. राज्यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव 31 मार्च को होने हैं.