भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर बीजेपी की मोदी सरकार पर हमला बोला है. टिकैत ने कहा कि जिस तरह से इन्होंने बिहार और UP में चुनाव जीता है वैसे यह बेइमानी से 2024 लोकसभा का चुनाव जीतेगी.
राकेश टिकैत ने एक बेहद दिलचस्प भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले गांधी परिवार के किसी एक व्यक्ति को जेल भेजेगी और फिर जबरन सरकार बनाएगी. टिकैत ने कहा कि BJP UP के CM योगी आदित्यनाथ को देश का गृह मंत्री बनाएगी और जगह-जगह बुलडोजर चलाए जाएंगे.
किसान नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लोकतंत्र व विपक्ष को खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के बाद सरकार के खिलाफ आंदोलन और आर-पार की लड़ाई शुरू होगी.