समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) एक बार फिर बीमार हो गए हैं. मुलायम बीते काफी दिनों से बिमार चल रहे हैं. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती ( Mulayam Singh Yadav admitted to Medanta hospital) कराया गया है. शनिवार को उनके भाई और एसपी नेता रामगोपाल यादव (Prof Ram Gopal Yadav) ने उनसे अस्पताल जाकर मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आज नेता जी से मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. नेता जी ने लगभग एक घंटे तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर सवाल किए और राजनीति को लेकर कई सार्थक सुझाव दिए. वे शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ होकर घर आजाएंगे.
UP के CM योगी आदित्यनाथ को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
चर्चा करते दिखे दोनों भाई
रामगोपाल यादव ने अपने ट्वीट में चार फोटो शेयर की है. जिसमें दोनों भाई गुफ्तगू करते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में मुलायम सिंह यादव अस्पताल के बेड़ पर बैठे हैं और रामगोपाल यादव की बातों की बड़े ध्यान से सुन रहे हैं. पास में बैठे रामगोपाल यादव मुलायम सिंह को कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं.
Jammu and Kashmir: आतंकवाद के खिलाफ उपराज्यपाल का कड़ा कदम, 4 सरकारी कर्मचारी को किया बर्खास्त