दिल्ली में दिवंगत राजनेता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को आवंटित 12 जनपथ बंगला राजनीति का नया मंच बनता दिखाई दे रहा है. रामविलास पासवान के निधन के बाद अब इस बंगले को खाली कराया गया है. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाले संपदा निदेशालय की कार्रवाई के बाद पासवान के घर के सामान को सड़क पर फेंका दिखाया गया. इसी पर तंज कंसते हुए बिहार में तेजस्वी यादव ने कहा है कि ताउम्र वंचितों के हितैषी और पैरोकार रहे स्व श्री रामविलास पासवान जी का दिल्ली आवास खाली कराने गई केंद्र सरकार की टीम ने भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति व पद्म भूषण पासवान जी की तस्वीर को अपमानजनक तरीके से सड़क पर फेंक संविधान व दलित वर्ग का अपमान करने का कुकृत्य किया है.
रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) जिन्होंने कभी खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का हनुमान (Hanuman) बताया था, उनपर भी चुटकी लेने में तेजस्वी पीछे नहीं रहे. तेजस्वी ने कहा कि ‘हनुमान’ के बंगले में ही आग लगा दी गई.
बंगला खाली कराने की कार्रवाई पर चिराग ने कहा कि आज नहीं तो कल यह होना ही था. हमने कभी भी यह मांग नहीं की थी कि ये बंगला हमेशा के लिए हमें दिया जाए. यह बात जरूर है कि मेरे पिताजी की बहुत सारी यादें इस घर से जुड़ी हुई हैं. हां वैसे जिस तरीके से मुझे घर छोड़ना पड़ रहा है, उस तरीके पर मुझे थोड़ी आपत्ति जरूर है.
फिर छलका चिराग पासवान का दर्द, कहा- अपने 'हनुमान' के राजनीतिक वध पर खामोश नहीं रहेंगे मेरे 'राम'