Ramcharitmanas Controversy: रामचरितमानस को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री की ओर से विवादित बयान दिए जाने के मामले में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मंत्री चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) से बयान वापस लेने के लिए कहा जा चुका है. इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने पहले ही शिक्षा मंत्री को समझा दिया है.
बता दें कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला और समाज को बांटने वाला ग्रंथ बताया था. शिक्षा मंत्री के इस बयान को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है.