रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर अपने बयान को लेकर सुर्खियां बटोर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं. इस बार भी उन्होंने रामचरितमानस को लेकर कुछ ऐसा बोला है, जिसको लेकर विवाद होना तय है. सोनभद्र में मौर्य ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार रामचरितमानस की चौपाइयों पर बैन नहीं लगाती है, या उनमें संशोधन नहीं करती है, तो यूपी (UP) में एसपी की सरकार आने पर रामचरितमानस की चौपाइयों पर बैन लगाएंगे. स्वामी प्रसाद ने संतों और बाबाओं को लेकर भी विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज संत-बाबा कसाई और आतंकवादी बन गए हैं.
इसे भी पढ़ें: Hemant Soren: 'कभी डायन थी महंगाई, अब बीजेपी की भौजाई ' झारखंड के सीएम ने कसा तंज
बता दें कि हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद से ही प्रदेश की सियासी गलियारों में हंगामा मचा हुआ है. बीजेपी समेत कई दलों के नेता खासकर एसपी के ही नेता विरोध कर रहे हैं.