Ramcharitmanas Controversy: रामचरितमानस पर विवादित बयान (Controversial Statement) देने को लेकर अब SP नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के खिलाफ पार्टी के अंदर ही विरोध होने लगा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: मंत्रिमंडल विस्तार पर सीएम नीतीश ने कहा- फैसला डिप्टी सीएम तेजस्वी लेंगे, आप उनसे पूछ लें
अमेठी से एसपी विधायक राकेश प्रताप सिंह (Rakesh Pratap Singh) ने मौर्य पर हमला बोलते हुए कहा कि श्री राम के चरित्र पर टिप्पणी करने वाला ना तो सनातनी हो सकता है और ना ही समाजवादी. ऐसा करने वाला सिर्फ एक विक्षिप्त प्राणी हो सकता है. उन्होंने कहा कि राजनीति रहे न रहे, विधायक रहूं न रहूं, लेकिन जब आदर्श श्री राम या धर्म पर उंगली उठेगी तो वह चुप नहीं रहेंगे.