BSP नेता दानिश अली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें उन्होंने खुद को मिल रही धमकियों का जिक्र किया. दानिश अली ने बताया कि, "BJP सांसद रमेश बिधूड़ी की संसद में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद से ही कुछ लोग उन्हें लगातार धमकी दे रहे हैं और मैसेज कर रहे हैं".
दानिश अली ने मामले में दिल्ली पुलिस से आग्रह किया कि वो कार्रवाई करे. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए BSP नेता दानिश अली ने कहा कि, "ऐसा लगता है कि रमेश बिधूड़ी को मेरे खिलाफ टिप्पणी करने के लिए बीजेपी लीडरशिप से मंजूरी मिली थी".
दानिश अली दावा करते हुए कहा कि,"लगता है कि, संसद में रमेश बिधूडी ने जिस टिप्पणी की, तभी से मेरे खिलाफ सबूतों को खोजा जा रहा है". दानिश अली ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया कि उनके खिलाफ आचरण की जांच की जाए.
बता दें कि BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में BSP नेता दानिश अली के खिलाफ अपशब्द कहे थे और इस मामले के सामने आने के बाद ही विपक्षी दलों के तमाम नेता रमेश बिधूड़ी के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग पर अड़े हैं.
Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा के बीच बोले सीएम एन. बीरेन सिंह, धीमे-धीमे स्थापित हो रही शांति