Rampur Assembly Elections Bypolls 2022: समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) ने लंबे वक्त के बाद कोई बयान दिया है. आजम ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि लोकतंत्र को दमनतंत्र से नहीं दबाया जा सकता है. चुनाव आते-जाते हैं लेकिन इसमें अन्याय का इतिहास लिखा जा रहा है. जुल्म करने वालों का जुल्म और इसे बर्दाश्त करने वालों की ताकत को इतिहास में याद रखा जाएगा.
रामपुर के पार्टी दफ्तर में बुधवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में आजम खान ने शिरकत की. इसी कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है, लेकिन क्या हो रहा है इसपर किसी तरह की बयानबाजी करने से बेहतर होगा कि हम हालात का मुकाबला करें.
रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypolls 2022) को लेकर आजम ने कहा कि हम कोशिश करें कि इसमें ऐसी फतह दर्ज करें कि लोकतंत्र को दमनतंत्र से बचाया जा सके.
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने कहा कि एसपी ने कभी भी इंसानों में भेदभाव नहीं किया. चुनाव आते-जाते हैं लेकिन इस बार चुनाव में अन्याय का ऐसा इतिहास रचा जा रहा है, जिसे आने वाली सदियां याद रखेंगी. आजम ने पार्टी में शामिल हुए सिख नेताओं का स्वागत भी किया.
ये भी देखें- UP News: आजम खान को बड़ा झटका, अब नहीं कर पाएंगे मतदान... Voter List से कटा नाम