FIR on Rat Killing: चूहे की हत्या के मामले में एक कारोबारी को गिरफ्तार (Man arrested on Rat killing) किया गया है. आपको सुनकर थोड़ा अटपटा जरूर लेगा लेकिन यह सच है. दरअसल, यूपी (Uttar Pradesh)के नोएडा में एक होटल कारोबारी को चूहे की हत्या करना भारी पड़ गया. चूहे की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ था. जिसके बाद शख्स के खिलाफ केस दर्ज हो गया और नोएडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
बालकनी से एक शख्स ने बनाया वीडियो
वायरल वीडियो में एक शख्स अपनी बाइक से चूहे को कुचलता नजर आ रहा था. इस दौरान बालकनी से एक शख्स ने वीडियो बना लिया. हालांकि पुलिस जांच में मामला एक महीने पुराना बताया जा रहा है. उधर, अब नोएडा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने सोमवार को जैनुद्दीन की गिरफ्तारी रद्द कर दी. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि मामला नोएडा पुलिस ने बाद में अपना बयान बदला है और कहा है कि जैनुद्दीन की गिरफ्तारी एक मार-पीट के मामले में की गई थी.
पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला
गौरलतब है कि नवंबर 2022 में यूपी के बदायूं से एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जिसके बाद शख्स के खिलाफ चूहे को पत्थर से बांधकर नाले में फेंकने पर कार्रवाई की गई थी. इस मामले में पुलिस मनोज नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें: Viral Video: MP के बाद अब UP में पेशांब कांड! वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार