एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने उस महिला के खिलाफ FIR दर्ज कराई है जो बीजेपी सांसद की पत्नी होने का दावा कर रही है. रवि किशन की पत्नि ने दावा किया कि इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी के एक नेता का हाथ है.
आगे अपनी रिपोर्ट के जरिए प्रीति शुक्ला ने बताया कि 1 साल पहले भी इस महिला के खिलाफ मुंबई पुलिस को ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चुनाव के समय आरोप लगवाकर गोरखपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे रवि किशन की छवि खराब करने की साजिश थी. जिसमें सपा पदाधिकारी विवेक व एक यूट्यूबर खुर्शीद खान का नाम बताया गया है.
FIR में कहा गया है कि प्रार्थीनी को मुंबई की एक महिला जो अपना नाम अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर बताती है. उसने धमकी देते हुए कहा कि उसके और उसके साथियों के अंडरवर्ल्ड माफियाओं से संबंध है. और अगर 20 करोड़ रुपए नहीं दिए गए तो वो महिला बलात्कार करने के झूठे मुकदमे में सांसद रवि किशन को फंसा देगी.
ये भी देखें: 'BJP की एक ही गारंटी है, दंगा करो-वोट लूटो'