संसद की सदस्यता रद्द होने के मुद्दे पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ ही देर बाद बीजेपी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल के आरोपों का जवाब देते हुए उनपर पलटवार किया. रविशंकर ने कहा कि झूठ बोलना राहुल की फितरत, उन्होंने आज फिर झूठ बोला. 2019 में उन्होंने पिछड़ों का अपमान किया. राहुल को कोर्ट ने सजा सुनाई, सजा के खिलाफ SC क्यों नहीं गए. राहुल पर मानहानि के 7 और केस. पहले भी इस कानून के तहत पहले भी 32 लोगों की सदस्यता जा चुकी है. लेकिन राहुल का मुद्दा उठा कांग्रेस राजनीति कर रही है, ताकि कर्नाटक चुनाव में फायदा हो सके. रविशंकर बोले कि राहुल विदेश में भारत का अपमान करते हैं, वो हारे तो लोकतंत्र कमजोर और जीते तो मजबूत?