Bihar Politics: बिहार के एमपी एमएलए और नेताओं की शनिवार को पटना में बैठक हुई. जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 10 बजे एक बार फिर नेताओं की बैठक होगी. बैठक के बाद बाहर आए नेताओं ने हालांकि नीतीश के साथ गठबंधन को लेकर कोई साफ जानकारी नहीं दी. बीजेपी नेता हरि सैनी ने कहा है कि खेला जो कह रहे हैं तो वो नहीं बोले हैं तो हम कैसे बोलेंगे. खेल होगा इतना तो सभी मानते हैं लेकिन अभी इस विषय में कोई नहीं कह सकते हैं. हालांकि बीजेपी नेता ने कहा है कि जो नेतृत्व कहेगा वहीं करेंगे. इस मुद्दे पर बीजेपी नेता और सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि "कल कुछ हो सकता है लेकिन जो भी होगा वो बिहार की जनता की भलाई के लिए होगा"
दिखने से राजनीति नहीं होता है. बीजेपी ये जानना चाहती है कि बिहार की स्थिति क्या है. बीजेपी पूरी तरह अपने नेतृत्व पर भरोसा करती है. देश के प्रधानमंत्री के पास से कोई सूचना आयेगी तभी हमें पता चलेगा कि क्या होना है.
वहीं आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी का इस पूरे मामले पर बयान आया है. राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा, "इस बारे में लालू यादव या तेजस्वी यादव ही बता सकते हैं... जिनके बारे में उन्होंने(नीतीश कुमार) कहा कि हम मिट्टी में मिल जाएंगे पर वहां(NDA) नहीं जाएंगे, RSS मुक्त देश बनाएंगे वे कैसे अब यह हिम्मत कर रहे हैं। हमने आज भी उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया