'ED गिरफ्तार ना करे तो पेश होने को तैयार...' ये कहना है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का. जिन्हें शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने बुलाया है. लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED के समन के खिलाफ हाई कोर्ट में एक और अर्जी दाखिल की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि ED गिरफ्तार ना करने का आश्वासन दे तो वो पूछताछ के लिए पेश होने को तैयार हैं.'
केजरीवाल ने मांगी थी गारंटी
दरअसल, सीएम केजरीवाल ने ईडी के समन के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था. सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) के नोटिसों के बाद दिल्ली सीएम केजरीवाल ने पूछताछ के लिए आने से पहले गिरफ्तार ना करने की गारंटी मांगी थी. सीएम केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि केजरीवाल ईडी के सामने पूछताछ के लिए आएंगे, लेकिन कोर्ट में ईडी ये कहे कि उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.
गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे ? - कोर्ट
गुरुवार शाम को कोर्ट ने ईडी से पूछा कि आप समन के बाद समन भेज रहे हैं! आपने गिरफ्तार क्यों नहीं किया? कौन रोक रहा है? ईडी के वकील ASG एसवी राजू ने कहा कि उनको पता नहीं किसने कह दिया कि हम गिरफ्तार करने को उनको बुला रहे हैं. हमें तो पूछताछ करनी है. ईडी ने कहा कि हमारे पास तो समन करने का अधिकार है. उनको हमारे समन पर आकर जांच में सहयोग करते हुए हमारे सवालों के जवाब देने चाहिए.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का आरोप है कि केंद्र की इशारों पर ED उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है.
ये भी पढ़ें: Delhi Building Collapsed: दिल्ली के वेलकम इलाके में इमारत ढहने से बड़ा हादसा, अब तक 2 की मौत...मची भगदड़