Remote Voting: चुनाव आयोग (EC) ने अगले साल तक घर बैठे मतदान (Voting) की सुविधा देने की पूरी तैयारी कर ली है, इसके लिए रिमोट EVM तैयार किया गया है. आखिर क्या है ये रिमोट EVM जिसके इस्तेमाल से मीलों दूर बैठकर भी आप अपने शहर में वोट कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: Remote Voting : घर से दूर रहकर भी कर सकेंगे मतदान, EC ने बनाई रिमोट EVM
दरअसल, इस व्यवस्था के तहत एक सिंगल रिमोट पोलिंग बूथ से 72 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान किया जा सकेगा. हां, रिमोट वोटिंग के लिए मतदाता के पास उसका पहचान पत्र होना अनिवार्य है. चुनाव आयोग के मुताबिक, ये मतदान में भागीदारी को मजबूत करने के लिए परिवर्तनकारी पहल होगी.