Nupur Sharma Controversial Statement: पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादित टिप्पणी को लेकर नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) ने सुप्रीम कोर्ट की फटकार झेली. अब कांग्रेस की महिला नेता रेणुका चौधरी (Renuka Chaudhary) ने इस पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी हाईकमान को घेरा है. रेणुका ने कहा है कि पूरे मामले में बीजेपी की टॉप लीडरशिप को कान पकड़कर माफी मांगनी चाहिए.
ये भी देखें । Remarks Against Prophet Muhammad: 'बयान ने लगाई आग, TV पर जाओ और माफी मांगो...' SC की नुपूर को कड़ी फटकार
रेणुका से पहले यूपी में कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भी बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि नुपूर शर्मा अब तो कम से कम देश से माफी मांग लें. उधर, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी नुपूर पर हमला किया और कहा कि उनकी तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें
कांग्रेस की पूर्व राज्यसभा सदस्य रेणुका चौधरी ने सवाल किया- इस मामले में क्या बीजेपी माफी नहीं मांगेगी? इसकी नींव तो पार्टी की ओर से ही रखी गई है? बीजेपी को देश के अल्पसंख्यक समुदाय से माफी मांगनी चाहिए. अगर वे कान नहीं पकड़ेंगे, तो उनके हालात भी ऐसे ही होंगे.