Bihar Reservation Bill: बिहार विधानसभा में आरक्षण संशोधन बिल पास हो गया है इसमें कुल 65 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव है जिसमें ओबीसी को 18 फीसदी, ईबीसी को 25 फीसदी और एससी को 20 फीसदी करने का प्रस्ताव है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण पहले की तरह रहेगा. इससे 50 फीसदी आरक्षण की सीमा खत्म हो जाएगी और ये बढ़कर 65 फीसदी हो जाएगा. अब तक ओबीसी और ईबीसी को मिलाकर 30 फीसदी आरक्षण मिलता था जो अब बढ़कर 43 फीसदी हो जाएगा. एससी का आरक्षण 16 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी किया गया है. वहीं एसटी को 1 फीसदी से बढ़ाकर 2 फीसदी आरक्षण किया गया है.
आपको बता दें कि बिहार में जातीय जनगणना के नतीजे विधानसभा में पेश किए गये थे जिसके आधार पर नीतीश सरकार ने आरक्षण कोटा बढ़ाने की बात कही थी