रेवंत रेड्डी तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. गुरुवार को रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के सीएम पद की शपथ ली. गवर्नर ने रेड्डी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के दिग्गज भी जुटे जिनमें सोनिया गांधी, प्रियंका, राहुल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य नेता भी शामिल रहे.
इसके साथ ही मधिरा सीट से जीत हासिल करने वाले भट्टी विक्रमार्क तेलंगाना के नए डिप्टी सीएम बन गए हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे भट्टी विक्रमार्क को कांग्रेस ने ये अहम जिम्मेदारी सौंपी है.
बता दें कि रेवंत रेड्डी का पूरे तेलंगाना में प्रभाव माना जाता है और वो कोडांगल सीट से 32,532 वोट से जीत हासिल करने में सफल रहे. राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रेवंत रेड्डी और राहुल गांधी के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं और यात्रा के दौरान उन्होंने भीड़ को जुटाने में अहम योगदान निभाया था.