Lalu Yadav: सदन में हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते थे लालू, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो... 

Updated : Jun 30, 2023 15:57
|
Editorji News Desk

Lalu Yadav: 'जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक रहेंगे बिहार में लालू'. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनीति में अपना एक अलग कद रखने वाले लालू को ये नारा उनके चाहने वालों ने ऐसे ही नहीं दिया. अपने मसखरेपन (कॉमेडी वाले अंदाज) के लिए पहचाने जाने वाले राजनीति के महारथी लालू प्रसाद यादव की छवि ऐसी है कि उनके विरोधी भी उनके भाषणों पर जमकर ठहाके लगाते हैं.

दरअसल, लालू प्रसाद यादव के संसद में दिए भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिससे एक बार फिर जनता लालू के उसी स्टाइल को देखकर खूब लोटपोट हो रही है और सोशल मीडिया पर मीम्स भी बनाए जा रहे हैं.

बात उस वक्त की है जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में NDA की सरकार थी और ममता बनर्जी भी उसका हिस्सा थीं. तभी पार्लियामेंट सेशन के दौरान मजेदार लहजे में वो ममता से पूछते हैं कि- 'ये सही नहीं है कि आपने रेल मंत्रालय मांगा था', जिस पर ममता कहती हैं कि नहीं मांगा गया था. फिर क्या था लालू अपने चिर-परिचित अंदाज में तपाक से कहते हैं- नहीं मांगा गया था तो नहीं मिलेगा अब कभी भी. लालू के इतना बोलते ही पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा. लालू के इस भाषण पर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी खूब हंसे...

लालू प्रसाद यादव अपनी अंग्रेजी बोलने के स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. लालू जब कभी अपने भाषण में बीच-बीच में अंग्रेजी बोलते तो संसद ठहाकों से गूंज उठता. ये वाक्या उस वक्त का है, जब लालू रेल मंत्री थे और सदन में अंग्रेजी में अपना भाषण दे रहे थे. लालू यादव (Lalu Yadav) संसद में अपने आप को इंग्लिश में इंट्रोडूस कराते हुए जब कहते हैं – I WILL TRIED TO MY SELF IN ENGLISH HERE, और अपने किए गए कामों का उल्लेख करते हैं. तो लालू के इस अंदाज़ को देख कर संसद में सभी नेता जोर-जोर से हसने लगते हैं...

लालू की पर्सनालिटी ऐसी है कि उन्होंने एक बार संसद में गाने की भी कुछ लाइन गुनगुना दी थीं और सभी सांसद खूब हंसे थे. लालू ने कहा था- तुम अगर मुझको न चाहो तो कोई बात नहीं तुम किसी और को चाहोगे तो मुश्किल होगी.

इतना ही नहीं लालू प्रसाद अपने विरोधियों की एक्टिंग भी खूब करते हैं. नजारा कुछ ऐसा होता है कि विरोधी ना चाहते हुए भी लालू को देखकर हंस देते हैं. लालू यादव ने एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जबरदस्त एक्टिंग कर लोगों को खूब ठहाके लगवाएं थे.

एक बार सदन में दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शायराना अंदाज में कहा था-  'मोहब्बत में तुम्हे आंसू बहाना नहीं आता , बनारस में रहकर पान खाने नहीं आता'. इसका लालू ने जब जवाब दिया. तो विरोधी खेमा भी हंस पड़ा. लालू ने कहा- 'आपको  गांठें खोलना नहीं आता, मश्करी के अलावा कुछ बोलना नहीं आता'

लालू यादव (Lalu Yadav) ने एक बार कहा था,  'जब मैंने आडवाणी जी को गिरफ्तार कराया , तब मैंने उन्हें मैंने Due respect उन्हें कलकत्ता के गेस्ट हाउस में रखा'. और कोई नेता ऐसा कहता तो आडवाणी जी भड़क जाते, लेकिन लालू ने जिस अंदाज में ये बात बोली. मन ही मन आडवाणी जी मुस्कुरा दिए. 

लालू यादव पिछले कुछ दिनों या तो जेल में रहे या खराब स्वास्थ्य के कारण अस्पताल में, लेकिन जब वो स्वस्थ होकर सियासी मैदान में लौटे, तो हाल ही में राहुल गांधी के साथ उनकी बातचीत का हिस्सा वायरल हो गया. जिसमें वो राहुल गांधी के कह रहे हैं. अब उम्र हो गई है शादी कर लीजिए, जिसके बाद बैठक में मौजूद सभी नेता ठहाका मारकर हंस पड़े. लालू ने कहा था- 'अब शादी कर लीजिए, हम सब बाराती बनकर चलेंगे'.

यहां भी क्लिक करें: Bihar News: बिहार के शिक्षा विभाग का फरमान, जींस और टी-शर्ट पहनकर ऑफिस आने पर रोक

RJD

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?