बिहार (Bihar) में महागठबंधन (Mahagathbandhan) की सरकार बनने के बाद पुलिस (Bihar Police) की लापरवाही का बड़ा मामला सामना आया है. बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) को सहरसा से पटना (Patna) की अदालत में पेशी के लिए लाया गया था. इस दौरान आनंद मोहन राजधानी में न सिर्फ घुमते देखे गए, बल्कि पाटलिपुत्र स्थित अपने आवास भी पहुंच गए. ये वाकया 12 अगस्त का बताया जा रहा है.
तस्वीरों में वह पाटलिपत्र स्थित अपने आवास पर पत्नी और बच्चों के साथ बैठे देखे जा सकते हैं. वहां समर्थकों से भी उन्होंने मुलाकात की. इस दौरान उनकी पत्नी लवली आनंद और आरजेडी विधायक बेटे चेतन आनंद भी मौजूद रहे. सोशल मीडिया (Social Media) पर आनंद मोहन की ये तस्वीरें वायरल (Viral) हो रही है.
ये भी पढ़ें-Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, फडणवीस को गृह और वित्त
बता दें कि आनंद मोहन फिलहाल सहरसा जेल में बंद है. उसे गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में उम्र कैद की सजा हुई है. सोशल मीडिया पर आनंद मोहन की तस्वीरें वायरल होने के बाद पुलिस मुख्यालय हरकत में आ गया है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक इस मामले में 5 पुलिस वाले सस्पेंड हो गए हैं. ये आनंद मोहन की पुलिस सुरक्षा में थे.
बता दें कि आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद आरजेडी से विधायक हैं. वहीं पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद आरजेडी की वरिष्ठ नेता हैं और अब बिहार में आरजेडी भी सरकार में आ गई है. तस्वीरें सामने आने के बाद महागठबंधन सरकार पर सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-President Speech: राष्ट्र के नाम संबोधन में बोलीं मुर्मू, '2047 तक सेनानियों के सपनों को साकार कर लेंगे'