बिहार के सीएम नीतीश कुमार(nitish kumar) विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों में लगे हुए हैं, लेकिन नीतीश इसमें सफल होंगे या नहीं इसपर उनकी सहयोगी पार्टी RJD से ही सवाल उठने लगे हैं. RJD के सीनियर नेता शिवानंद तिवारी (shivanand tiwari)का मानना है कि विपक्ष को एक करना इतना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि यह मेंढ़क (frogs)तौलने के बराबर है.
ये भी देखे:Delhi के इमाम से मोहन भागवत ने की मुलाकात, इमाम ने RSS प्रमुख को बताया राष्ट्रपिता
मेरे मन में गंभीर संदेह-तिवारी
शिवानंद तिवारी (shivanand tiwari)ने नीतीश कुमार की विपक्ष को एक करने की कवायद पर संदेह जताया है. हालांकि शिवानंद तिवारी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव (loksbha election)देश की राजनीति को बदलने वाला चुनाव होगा, लेकिन मेरे मन में गंभीर संदेह भी है. उन्होंने कहा कि इतने दिनों से राजनीति को देखते हुए तमाम विपक्षी दलों को एक साथ और एक मोर्चा के अंदर लाना बहुत कठिन काम है. उन्होंने कहा कि अगर मुहावरे का इस्तेमाल करें, तो ये मेंढ़क तौलने की बराबर है.
ये भी पढ़े :राहुल बोले- एक व्यक्ति एक पद का नियम लागू, गहलोत अध्यक्ष बने तो पायलट को मिलेगी कमान!
JDU ने दिया जवाब
उधर तिवारी (tiwari)के बयान के तुरंत बाद JDU का भी बयान आ गया. JDU ने शिवानंद तिवारी को जवाब देते हुए कहा कि ये कठिन काम जरूर है, लेकिन इसे कठिन परिस्थिति में कठिन काम को पूरा किया जाएगा. देश में संवैधानिक संस्था का गलत प्रयोग हो रहा है. पूरी व्यवस्था पर संकट है. इस चुनौती को स्वीकार कर विपक्षी पार्टियों (opposition party)को एकजुट करना है.