Bihar News: बिहार के राजनीतिक हालात पर RJD नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि "सरकार पूरी मजबूती के साथ युवाओं, किसानों के हित में काम कर रही है. बिहार की जनता जानती है कि तेजस्वी यादव काम करने के लिए जाने जाते हैं. ये सरकार भरोसे के साथ काम कर रही है और आगे भी इसी भरोसे के साथ काम करती रहेगी."
शक्ति सिंह यादव ने कहा कि आरजेडी अंगद के पांव की तरह नीतीश कुमार की सरकार के साथ खड़ी है. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री आवास पर कोई बैठक नहीं चल रही है. हर दिन लोग जैसे आते हैं, वैसे ही आ रहे हैं.
बिहार के राजनीतिक हालात पर राज्य के वित्त मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, "मैं कल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए बिहारशरीफ जा रहा हूं. सरकार में सब कुछ ठीक है, इसलिए जा रहा हूं."
Bihar: वंशवाद पर नीतीश कुमार के बयान से सियासी उठापटक तेज, आखिर डैमेज कंट्रोल में क्यों जुटी JDU?