Manoj Jha on Anantnag Encounter: आरजेडी सांसद मनोज झा ने एक बार फिर बीजेपी और पीएम मोदी को घेरा है. मनोज झा ने अनंतनाग में जारी एनकाउंटर के बीच बीजेपी मुख्यालय में हुए पीएम मोगी के स्वागत और जी20 सफलता के जश्न को लेकर सवाल पूछे हैं.
अनंतनाग एनकाउंटर को लेकर आरजेडी सांसद मनोज झा ने पीएम मोदी को घेरा है. मनोज झा ने कहा- 'एक तरफ हमारे जवान शहीद हो रहे थे और पीएम जी20 की सफलता का जश्न मना रहे थे.'
यहां भी क्लिक करें: Yasobhoomi: पीएम मोदी देंगे देश को 'यशोभूमि' की सौगात, भारत मंडपम से भी भव्य है नया कन्वेंशन सेंटर...
आरजेडी सांसद ने इस दौरान बीजेपी से सवाल पूछा औप कहा कि- क्या बीजेपी जवानों की शहादत की खबर सुनने के बाद जश्न को टाल नहीं सकती थी.
बता दें कि अनंतनाग में पिछले 4 दिनों से सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, जिसमें कई आतंकियों को ठिकाने लगाया गया है. वहीं सेना के तीन बड़े अधिकारियों समेत जवानों की सहादत हुई है.