RJD On Sengol : सेंगोल (Sengol) को लेकर सियासत अब तक जारी है. RJD ने सेंगोल को लेकर ट्वीट किया है. लेकिन इस बार RJD ने परोक्ष रूप से सेंगोल पर सवाल उठाए (raised questions on sengol) हैं. दरअसल, RJD के ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर (photo share) की गईं और ट्वीट में लिखा गया, 'क्या आपने हाल-फिलहाल यह फिल्म देखी है, जिसमें एक बहुत बड़े कलाकार हाथ में कुछ जानी-पहचानी वस्तु पकड़े हुए हैं? कलाकार एवं फिल्म का नाम बताने की कृपया करें.'
ये भी पढ़ें : Delhi Murder Case: प्रेमी ने ली 16 साल की साक्षी की जान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा...
आपको बता दें कि RJD ने दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी की फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक्टर ने जो हाथ में पकड़ रखा है, उसे लेकर RJD ने सवाल किये हैं. बिना सेंगोल का जिक्र किये RJD ने सेंगोल पर ही सवाल उठाए हैं.
इससे पहले RJD ने नए संसद भवन को लेकर एक ट्वीट किया था. जिसे लेकर काफी सियासी हंगामा हुआ था. दरअसल,RJD ने एक ताबूत और नए संसद भवन को अगल-बगल दिखाते हुए पूछा था कि यह क्या है?