Bihar Politics: बिहार (Bihar) में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) को पार्टी की तरफ से कारण बताओ नोटिस (show cause notice) जारी किया गया है. नोटिस में सुधाकर सिंह पर गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लंघन करने और आपत्तिजनक बयान से RJD के बड़े वर्ग को आहत करने की बात कही गई है. आपको बता दें कि पिछले दिनों सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (cm nitish kumar) की तुलना महाभारत के पात्र 'शिखंडी' से कर दी थी, इतना ही नहीं बिहार में शराब से हुईं मौतों पर भी उन्होंने नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया था.
Che Guevara daughter: क्रांतिकारी नेता 'चे'की बेटी एलीडा का भारत दौरा, वामपंथी नेताओं से मिलेंगी
दरअसल सुधाकर सिंह से सवाल पूछा गया था कि राजनीति में नीतीश को कैसे याद किया जाएगा? इस पर उन्होंने कहा था कि कर्पूरी ठाकुर, लालू प्रसाद और श्री कृष्ण बाबू जैसे तो कतई नहीं याद किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा 'शिखंडी' के रूप में याद किए जाएंगे. इस पार सत्ताधारी गठबंधन की दोनों पार्टियों में घमासान मच गया.