Jayant Chaudhary on Bharat Ratna: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को 'भारत रत्न' (Bharat Ratna) से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद चौधरी चरण सिंह के पोते और RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी गदगद हो गए हैं. जयंत चौधरी ने पीएम मोदी के पोस्ट को कोट करते हुए कहा कि 'दिल जीत लिया!'
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले जयंत चौधरी की NDA में जाने की अटकलें चल रही हैं. अब पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद तस्वीर और साफ होती दिख रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही जयंत चौधरी बीजेपी के साथ जाने का ऐलान कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है.
Bharat Ratna: पूर्व PM चौधरी चरण सिंह, पी वी नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को 'भारत रत्न'