राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal Party) के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) राज्यसभा (Rajya Sabha) जाएंगे. वह समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के साझा उम्मीदवार होंगे. सपा ने गुरुवार को ऐलान किया कि जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे. इससे पहले सपा की ओर से बुधवार को कपिल सिब्बल और जावेद अली खान ने नामांकन दाखिल किया था.
ये भी देखें । Modi Government के 8 साल पूरे, मंत्री जनता तक पहुंचाएंगे उपलब्धियां... जानें सरकार की 8 बड़ी योजनाएं
हालांकि पिछले कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि तीसरे उम्मीदवार के रूप में सपा अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उतार सकती है. लेकिन सपा ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि जयंत चौधरी ही तीसरे उम्मीदवार होंगे. वहीं डिंपल यादव को आजमगढ़ लोकसभा सीट से उपचुनाव में उतारने की खबर भी है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
विधानसभा चुनाव में अखिलेश-जयंत की जोड़ी को 'किसानों के बेटे' कहकर प्रचारित किया गया था. हालांकि, खुद जयंत चौधरी चुनाव नहीं लड़े थे. इसलिए चुनाव परिणाम आने के बाद से ही जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजे जाने की अटकलें थीं.