पीएम मोदी (PM Modi) ने रोजगार मेले (Rojgar Mela) के तहत 71 हजार से ज्यादा युवाओं के लिए नियुक्ति पत्र दिए. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्राम में शामिल हुए और विभिन्न विभागों में भर्ती हुए 71,426 लोगों को एक साथ अपॉइंटमेंट लेटर दिए. बता दें कि सरकार 10 लाख युवाओं को नौकरी देने के लिए रोजगार मेला चला रही है.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये रोजगार मेला हमारी पहचान बन रहा है. पीएम ने कहा कि बीजेपी शासित राज्य भी लगातार रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं को नौकरी दे रहे हैं. पीएम ने कहा कि ये दिखाता है कि हमारी सरकार जो कहती है वो सिद्ध करती है.
यहां भी क्लिक करें: Bharat Jodo Yatra: आखिरी पड़ाव पर पहुंची राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा', पहली बार जैकेट में आए नजर