दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन का पालन नहीं करने के लिए ईडी की शिकायत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी किया है. इस समन में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 16 मार्च को सीएम केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. बता दें कि ED के लगातार समन के बाद भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हो रहे थे.
बता दें कि ED के समन पर पेश ना होकर CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "समन गैरकानूनी है लेकिन फिर भी वह जवाब देने को तैयार हैं." दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी ED के समन और केजरीवाल की पेशी पर प्रतिक्रिया दी थी. सौरभ भारद्वाज ने कहा था, "मुख्यमंत्री ने कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर ED को जो सवाल पूछने है वे पूछ लें... लेकिन अगर इनके मन में कोई षडयंत्र है तो ED इसके लिए जरूर कोई बहाने बनाएगी... मुख्यमंत्री सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं."
PM Modi: 'कश्मीरियों के घावों पर नमक छिड़कने की होगी कोशिश', महबूबा मुफ्ती का बड़ा दावा