Parliament Winter Session Full Day Update:
संसद के शीतकालीन सत्र(Parliament Winter Session) में भी गुरुवार को भी तवांग मुद्दे(Tawang Issue) की गूंज सुनाई दी. सत्र के सातवें दिन लोकसभा(Lok Sabha) में संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (दूसरा संशोधन) विधेयक पर चर्चा की गई और इसे पास कर दिया गया. वहीं राज्यसभा में ग्लोबल वार्मिंग(Global Warming) के गंभीर प्रभावों के समाधान के लिए उठाए जाने वाले कदमों की आवश्यकता पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें-Winter Session: संसद में टीवी पर भड़काऊ बहस का मुद्दा गूंजा, सरकार ने दिया ये जवाब
आइए जानते हैं आज की कार्यवाही की बड़ी बातें.
1-लोकसभा-राज्यसभा 16 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित
2- केंद्र ने पिछले पांच सालों में विज्ञापनों पर खर्च किए 3,723 करोड़ ₹
3-पिछले 3 वर्षों में 60 लाख से अधिक जन शिकायतें
4-जहरीली शराब से मौतों के लिए नीतीश जिम्मेदार-बीजेपी
5- लोकसभा: संविधान (ST)आदेश (दूसरा संशोधन) विधेयक पास
6-लोकसभा में उठी अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग
7-'पराली जलाने के मामलों में 32 प्रतिशत की कमी'
8-हमारे न्यूक्लियर पावर प्लांट एकदम सुरक्षित: जीतेंद्र सिंह
9-'जजों के रिटायरमेंट पर दी जाने वाली सुविधाएं बढ़ाई गईं'
10-जमीन की 4 गुना कीमत दे रही है सरकार-गडकरी
ये भी पढ़ें-Jibe at Centre: केंद्र पर बरसीं महुआ मोइत्रा, पूछा- डूब रही अर्थव्यवस्था... बताइए कौन है 'असली पप्पू' ?