Rajya Sabha Election 2022: देश में आने वाली 10 जून को 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. इसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा. लेकिन कई राज्यों में ऐसे उम्मीदवार भी हैं जिन्हें निर्विरोध चुन लिया गया है. आइए जानते हैं उनके बारे में-
ये भी पढ़ें| Kanpur उपद्रव में शामिल 18 आरोपी गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
किस राज्य से कौन जीता?
उत्तर प्रदेश
11 सीटों पर उतारे गए सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए
BJP ने 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे
BJP से लक्ष्मीकांत बाजपेयी, संगीता यादव
BJP- राधा मोहन दास अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर
BJP- बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह
BJP- मिथिलेश कुमार और के लक्ष्मण चुने गए
SP के जावेद अली खान चुने गए
RLD के जयंत चौधरी
निर्दलीय- कपिल सिब्बल निर्विरोध निर्वाचित हुए
बिहार
5 सीट पर सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए
BJP से शंभू शरण पटेल और सतीश चंद्र दुबे
RJD से मिसा भारती और फैयाज अहमद
JDU से खीरू महतो निर्विरोध जीत गए
छत्तीसगढ़
कांग्रेस से रंजीत रंजन और राजीव शुक्ला चुने गए
पंजाब
AAP से संत बलबीर सिंह सीचेवाल, विक्रमजीत साहनी चुने गए
तमिलनाडु
DMK से कल्याणसुंदरम, आर गिरिराजन और केआरएन राजेशकुमार
कांग्रेस से पी चिंदबरम निर्विरोध चुने गए
AIDMK से सी वी षणमुगम और आर धर्मारी चुने गए