राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) से उदयपुर जैसी घटनाओं के खिलाफ खुलकर विरोध करने की अपील की है. झुन्झुनू में RSS की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक के बाद संगठन ने ये बयान जारी किया. अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर (Sunil Ambekar) ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ लोक भावना का भी ध्यान रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Maharashtra cabinet expansion: दिल्ली में महाराष्ट्र को लेकर देर रात मंथन, शाह और नड्डा से मिले फडणवीस
आंबेकर ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, 'उदयपुर में जो नृशंस हत्या हुई वह अत्यंत निंदनीय है. हिंदू समाज ने जिस तरह से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया है, वही किसी भी बात के विरोध का सभ्य तरीका होता है. मुस्लिम समाज से भी अपेक्षा है कि ऐसी घटना का विरोध करे.
साथ ही कहा कि कुछ बुद्धिजीवियों ने इसका विरोध किया है, लेकिन पूरे मुस्लिम समाज को भी सामने आकर इसका बढ़चढ़कर विरोध करना चाहिए...क्योंकि ऐसी घटनाएं ना समाज हित में हैं और ना देशहित में. सभी को मिलकर इसका विरोध करना चाहिए.
आंबेकर ने कहा कि हमारे देश में लोकतंत्र है, संवैधानिक अधिकार है. किसी को अगर कोई बात पसंद नहीं आई तो उस पर प्रतिक्रिया देने के लिए लोकतांत्रिक तरीका अपनाना चाहिए.