विपक्षी की ओर से गठबंधन का नाम इंडिया रखने के बाद पहली बार RSS चीफ मोहन भागवत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, इस देश का नाम सदियों से भारत है, इंडिया नहीं. इसलिए हमें इसका पुराना नाम ही इस्तेमाल करना चाहिए.'
एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस चीफ ने लोगों से इंडिया की जगह भारत नाम इस्तेमाल करने की भी अपील की है. भागवत ने कहा, 'हमारा देश भारत है और हमें सभी व्यवहारिक क्षेत्रों में इंडिया शब्द का इस्तेमाल बंद करके भारत शब्द का इस्तेमाल शुरू करना होगा, तभी बदलाव आएगा.
बता दें कि बीते दिनों विपक्षी गठबंधन ने अपने गठबंधन का नाम यूपीए की जगह इंडिया रखने का ऐलान किया था. तभी से इंडिया शब्द के इस्तेमाल को लेकर विवाद जारी है. हालांकि इस बीच मुंबई में इंडिया गठबंधन ने अपनी तीसरी बैठक की. इस दौरान गठबंधन की ओर से 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' का नारा दिया था.