आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat)ने गुरुवार को दिल्ली में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इल्यिासी (Umer Ilyasi)से मुलाकात की. इमाम से मुलाकात करने, संघ प्रमुख दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद स्थित उनके दफ्तर पहुंचे. दोनों के बीच ये मुलाकात करीब एक घंटे तक चली.
ये भी पढ़े: PFI के खिलाफ NIA की सबसे बड़ी कार्रवाई, टेरर फंडिग मामले में 11 राज्यों में रेड
संघ प्रमुख और उमर अहमद इलियासी हुई मुलाकात
संघ प्रमुख और उमर अहमद इलियासी के बीच हुई इस बैठक के दौरान RSS के कृष्ण गोपाल, राम लाल और इंद्रेश कुमार भी मौजूद रहे. इस मुलाकात को लेकर RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर (sunil ambekar)ने कहा कि संघ प्रमुख जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों से मिलते हैं और यह एक सतत सामान्य संवाद प्रक्रिया का हिस्सा है.
ये भी देखे:Lalu yadav ने बीजेपी को बताया सबसे बड़ा दुश्मन, बोले- झुकता तो जेल नहीं जाना पड़ता
कश्मीर के मुस्लिम नेताओं से भी मुलाकात करेंगे भागवत
बता दें कि संघ प्रमुख की मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ एक महीने में यह दूसरी बैठक है. इससे पहले मोहन भागवत ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों (Muslim intellectuals)के एक पांच सदस्यीय दल ने मुलाकत की थी. उस बैठक में देश में सांप्रदायिक सौहार्द मजबूत करने के साथ ही हिंदू-मुस्लिमों के बीच गहरी हो रही खाई को पाटने की जरूरत चर्चा की गई थी. चर्चा है कि आने वाले दिनों में संघ प्रमुख कश्मीर(kashmir) के कुछ मुस्लिम नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.