RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा कि मुसलमानों (Muslims) के लिए भारत (India) में डरने की कोई बात नहीं है लेकिन उन्हें वर्चस्व (Dominance) की अपनी बड़बोली बयानबाजी को छोड़ देना चाहिए. RSS से जुड़ी मैग्जीन ऑर्गेनाइजर (Organiser) और पांचजन्य को दिए इंटरव्यू में भागवत बोले कि मौजूदा दौर में यदि मुसलमान अपने विश्वास पर टिके रहना चाहते हैं तो वो ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं.
भागवत ने ये भी कहा कि मुसलमानों को ये भाषा नहीं बोलनी चाहिए कि हम एक महान जाति के हैं और हमने इस देश पर शासन किया था. भागवत के बयानों पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि हमारी नागरिकता (Citizenship) पर शर्ते लगाने वाले भागवत कौन हैं. ओवैसी बोले कि सभ्य समाज कट्टरता बर्दाश्त नहीं करेगा और देश का हर मुसलमान भारतीय है.