Mohan Bhagwat: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने विजयादशमी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा है कि देश की तरक्की कुछ लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और देश में रहकर ही देश का विरोध कर रहे हैं. मणिपुर में जारी हिंसा पर उन्होने सवाल उठाते हुए कहा कि "मणिपुर में स्थिति अब शांत हो रही है. वहां अचानक लड़ाई कैसे हुई?, इससे किसे फायदा है? बाहरी शक्तियों को इससे फायदा होगा. कौन था" इसके पीछे? सरकार मजबूत है, प्रतिबद्ध है... जब हम ये देखते हैं तो समझते हैं कि ये नहीं हो रहा है, बल्कि ये हो रहा है. तो हमें बहुत मेहनत करनी होगी... ये सिर्फ शांति का सवाल नहीं है बल्कि समाज को जोड़ने का भी सवाल है. सबको वहां काम करना होगा..."
विजयादशमी के मौके पर नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने 'पथ संचलन' का आयोजन किया.
इस मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अपनी बातें रखीं. गायक शंकर महादेवन आरएसएस विजयादशमी उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस के विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे थे
Happy Vijaya Dashami: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दशहरा की शुभकामनाएं, जानें- क्या दिया संदेश?