कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के 'राष्ट्रपत्नी' वाले बयान को लेकर गुरुवार को दोनों सदनों में खूब हंगामा हुआ. लोकसभा में कार्यवाही शुरू होने के साथ ही बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने ये मुद्दा उठाया और अधीर रंजन पर जमकर बरसीं. ईरानी ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद का उम्मदीवार बनते ही मुर्मू कांग्रेस पार्टी के घृणा का केंद्र बन गईं.
स्मृति ईरानी का दिखा रौद्र रूप
कांग्रेस नेताओं ने मुर्मू को कठपुतली कहा और बुधवार को कांग्रेस नेता ने सदन में देश की राष्ट्रपति को 'राष्ट्रपत्नी' संबोधित करकर उनका अपमान किया. ईरानी ने कहा कि कांग्रेस नेता का बयान उनकी और उनकी पार्टी की सोच बताती है. जो आदिवासी और महिला विरोधी है.
ईरानी यहीं नहीं रुकीं उन्होंने इस बयान को लेकर सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सोनिया जी ने सर्वोच्च पद पर काबिज महिला के अपमान की मंजूरी दी.
वहीं, अधीर रंजन चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी और गलती से ये शब्द निकल गया. मेरी कोई गलत मंशा नहीं थी, लेकिन बीजेपी जानबूझ कर इसे तूल दे रही है.