Rahul Gandhi on Nupur Sharma: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. राहुल ने कहा कि कोर्ट ने सच कहा है, लेकिन देश का ये माहौल किसी एक व्यक्ति की टिप्पणी से नहीं बना. इसके लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, BJP और RSS जिम्मेदार हैं. ये एक एंटी-नेशनल एक्ट है.
ये भी पढ़ें| UP के घर-घर में नौकरी पहुंचाएगी Yogi सरकार? जानिए सीएम योगी के 'परिवार कार्ड' के बारे में
राहुल बोले, ''इस तरह का माहौल बनाना भारत और उसके लोगों के हितों के खिलाफ है. ये पूरी तरह से गलत है और ये एक त्रासदी साबित होगी. ये माहौल गुस्से और नफरत का है. ईमानदारी से कहूं तो देश में बना ये माहौल राष्ट्र विरोधी गतिविधि है. कांग्रेस ने हमेशा देश को जोड़ने का काम किया है.''
बता दें कि, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा को पैगंबर के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने को लेकर जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा था कि उनकी हल्की जुबान ने पूरे देश में आग लगा दी है. नूपुर का गुस्सा ही दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के लिए जिम्मेदार है.