S Jaishankar On Rahul Gandhi: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग भारत-चीन तनाव को लेकर नैरेटिव फैला रहे हैं. मंगलवार को न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में विदेश मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह आरोप सरासर गलत है कि पीएम मोदी और उनकी सरकार के मंत्री चीन का नाम लेने से डरते हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो लेता हूं नाम और अब भी चीन का नाम ले रहा हूं.
ये भी पढ़ें: राहुल का विपक्ष को खुला ऑफर, कहा- साथ आएं तो बीजेपी को हराया जा सकता है
विदेश मंत्री ने आगे कहा है कि हम चीन से नहीं डरते हैं. अगर डरते होते तो बॉर्डर पर सेना तैनात नहीं करते. उन्होंने बताया कि एलएसी पर इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी सैन्य तैनाती हुई है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें तो ईमानदारी से ये देखना चाहिए कि 1962 में क्या हुआ था. लद्दाख में पैंगोंग झील के पास का इलाका 1962 से चीन के अवैध कब्जे में है.