S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 23 मार्च को अरुणाचल प्रदेश पर चीन के बार-बार क्षेत्रीय दावों को "हास्यास्पद" बताया और कहा कि पूर्वोत्तर राज्य भारत का स्वाभाविक हिस्सा है. उनकी यह टिप्पणी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज में व्याख्यान देते समय आई.
पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों पर एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा कि हर देश एक स्थिर पड़ोसी चाहता है... और कुछ नहीं तो आप कम से कम एक शांत पड़ोसी तो चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि, दुर्भाग्य से भारत के साथ ऐसा नहीं है.
जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है. उन्होंने पूछा, ''आप एक ऐसे पड़ोसी से कैसे निपटेंगे जो इस तथ्य को खुलेआम स्वीकार करता है कि वह आतंकवाद को शासन के एक साधन के रूप में इस्तेमाल करता है.''
जयशंकर ने कहा, ''यह एक बार होने वाली घटना नहीं है...बल्कि लगातार होने वाली घटना है, लगभग उद्योग स्तर पर...तो हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हमें इस (खतरे) से निपटने का एक तरीका ढूंढना होगा, जिससे हमें इस समस्या से छुटकारा पाने में मदद मिल सके.''