UNSC Reforms: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने परोक्ष संदर्भ में संकेत दिया कि चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सुधारों का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी है. 22 फरवरी को रायसीना डायलॉग में एक इंटरैक्टिव सेशन में उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रणाली में बदलाव के लिए मजबूत भावनाओं के बावजूद, "स्थायी सदस्यों में एक गैर-पश्चिमी देश मांगों के प्रति ग्रहणशील नहीं है.
बता दें कि यूएनएससी की स्थायी सदस्यता बढ़ाने की जोरदार मांग रही है और इसके प्रबल दावेदार भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, जर्मनी और जापान रहे हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रणाली में बदलाव की भावनाएं बहुत मजबूत हैं, लेकिन इसके लिए सहमति प्राप्त करना चुनौती है. उन्होंने कहा, "यदि आप पांच देशों से यह पूछने जा रहे हैं कि क्या आप नियम बदलने पर विचार करेंगे कि आपके पास कम शक्ति होगी, तो अनुमान लगाएं कि उत्तर क्या होगा."
Manipur News: मणिपुर हाईकोर्ट ने फैसले से विवादित पैरा हटाया, इसी आदेश पर भड़की थी हिंसा