Rajasthan Election 2023: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने फिर से सरकार बनाने का दावा किया है. पायलट ने कहा कि जो पिछले 25-30 साल में नहीं हुआ वो इस बार होगा और कांग्रेस राजस्थान में फिर से सरकार बनाएगी. जनता अपना निर्णय सुनाने के लिए उतारू है. पूरी पार्टी मुस्तैदी से चुनाव मैदान में तैयार खड़ी है.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "आज पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई. हम इसका स्वागत करते हैं. जनता अपना जनादेश घोषित करने के लिए आतुर है. राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा. पूरी पार्टी तैयार है.''
पायलट ने कहा कि ''हमें जो फीडबैक मिल रहा है, उसके अनुसार सभी राज्यों में कांग्रेस मजबूत है. मुझे विश्वास है 2023 के चुनाव में कांग्रेस सभी राज्यों में सरकार बनाएगी.''
बता दें कि मिजोरम में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा वहीं तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होगी. सभी राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी.